तसींग हनुमान मन्दिर में हुई चोरी मामले में सामान व नगदी सहित चोर गिरफ्तार
अलवर, राजस्थान
बहरोड़। जयपुर पुलिस रेंज महानिरीक्षक व जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी द्वारा जिले में चोरी, नकबजनी, लूट आदि में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल सिंह के निर्देशन में एवं डीएसपी महावीर सिंह बहरोड़ के नेतृत्व में बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला के निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन सितम्बर की रात को तसींग गौशाला में स्थित हनुमान मन्दिर से चोरी किये गये 12 चान्दी के छत्र व रूपयों सहित अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र अमरसिंह गोठिया निवासी इन्द्राना थाना मझोली जबलपुर मध्यप्रदेश हाल किरायेदार तसींग को बारह घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार तसींग स्थित डूंगरी वाले बालाजी मन्दिर के पुजारी नरेन्द्र पुत्र बनवारी लाल ब्राह्मण निवासी तसींग ने चार सितम्बर को बहरोड़ थाने में तहरीर रिपोर्ट दी थी कि वह सुबह मन्दिर में पूजा-पाठ करने गया तो बालाजी मूर्ति के उपर लगे 12 चान्दी के छत्र गायब थे तथा दान पात्र का ताला टूटा हुआ था। जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा जाॅच शुरू की गई थी। जाॅच के दौरान गवाह के बयानों व मन्दिर में आने-जाने वाले लोगों के हुलिये एवं पूछताछ के आधार पर संदिग्धों से गहन पूछताछ में अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र अमरसिंह गोठिया निवासी इन्द्राना थाना मझोली जबलपुर मध्यप्रदेश हाल किरायेदार तसींग द्वारा चोरी करना पाया गया। जिसे समस्त चांदी-सोने के सामान व रूपयों सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
- दीक्षित कुमार की विशेष रिपोर्ट