लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स व सीआईएसफ 12 वीं बटालियन अनंतपुरा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल पर्यावरण रैली का आयोजन
बहरोड़ ,अलवर (योगेश शर्मा )
पर्यावरण रैली को शहर के स्टेडियम से 12 वीं बटालियन के वरिष्ठ कमांडेंट श्री एमके वर्मा महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री महिपाल जी यादव लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के मेंबर से कमेटी चेयरमैन लायन प्रमोद अग्रवाल के द्वारा रवाना करवाया गया इस रैली में सीआईएसएफ के 200 जवान क्लब के सभी सदस्य आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रैली का उद्देश्य आम नागरिकों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा सभी जवानों के हाथों में पर्यावरण संबंधी स्लोगन लिखे हुए स्लोगन पट्टीकाए थी व सभी पट्टीकाऐ आमजन को पर्यावरण को बचाने व सहेजने का संदेश दे रही थी ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे कमांडेंट साहब ने सभी को संबोधित करते हुए कहा आज के समय में पर्यावरण को बचाना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए । साथ ही मेंबरशिप कमेटी चेयरमैन लायन प्रमोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा के वर्तमान परिदृश्य हम सभी को पर्यावरण के लिए चिंतित करता है दिनों दिन बढ़ती आपदाएं वह बदलते मौसमों का साइकिल हम सभी के लिए चिंतनीय है अगर हम आज नहीं जागे तो कल बहुत विनाशकारी होगा । इसी अवसर पर प्रधानाध्यापक महिपाल यादव जी ने अपने द्वारा तैयार किया गया पौधा कमांडेंट श्रीमान एनके वर्मा जी व क्लब अध्यक्ष राकेश रोहिल्ला जी को भेंट किया ।
पर्यावरण रैली स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य चौराहे होते हुए शहर के मुख्य मार्ग से तहसील रोड स्थित बालिका विद्यालय पहुंचकर शपथ के साथ समाप्त की गई ।
समापन अवसर पर सीआईएसएफ के श्रीमान एल के राठौड़ के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई कि हम सभी अपने दैनिक व्यवहार में पर्यावरण को साथ लेकर चलेंगे व पर्यावरण की रक्षा अवश्य करेंगे ।
लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स की तरफ से राकेश अग्रवाल, मुकेश यादव, आशीष गोयल, संदीप अग्रवाल, नवीन गोयल, डॉ मनीष अग्रवाल, राकेश गोयल, मनीष शर्मा, विपिन दीवान, मनीष खंडेलवाल, आलोक अग्रवाल, ध्रुव, हनु ,हर्ष आदि गणमान्य व आमजन उपस्थित रहे ।