राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त के आदेशानुसार पीएमश्री स्कूल पिनान के विधार्थियो को कराया दो दिवसीय भ्रमण
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे पीएम श्री योजनान्तर्गत एकमात्र पिनान सरकारी सीनियर स्कूल ही है जिसके विधार्थियो को राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त के आदेश क्रमांक : रा स्कूल /जय/पीएम श्री/2023-24 की अनुपालना मे 10 फरवरी व 11 फरवरी को 2024 को चान्द बावड़ी , आम्भानेरी और सरिस्का क्षेत्र मे गरबाजी, नेचुरल पार्क, सिलिसेड झील तथा अलवर मे नेहरू गार्डन मे ले भी ले जाया गया। बच्चो को सुरक्षित लाने व ले जाने के लिए विधालय के शिक्षको को भी साथ मे भेजा गया जिनमे उम्मेदी लाल, शिवलहरी, हरीराम मीना, हेमलता वर्मा, नीलम जाटव, कान्ता कुमारी, चेतना मीना, रिन्कु मीना को भेजा गया और रामनिवास मीना, मोहरसिंह मीना, प्रणवीर मावई, अंकित शर्मा व वैभव कुमार, गिर्राज चौधरी को सरिस्का भेजा गया। इस दौरान सभी विधार्थियो ने प्राकृतिक सौंदर्य व अरावली पर्वतमालाओ को देखने का लुत्फ उठाया और बच्चो ने ऐतिहासिक धरोहरो के बारे मे ज्ञान प्राप्त किया। मिडिया को यह सारी जानकारी पीएम श्री स्कूल पिनान के प्रिंसिपल हरिसिंह मीना के द्वारा दी गई है।