सकट के विधालय में शिक्षक दिवस पर राज्य व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का किया गया सम्मान

Sep 6, 2023 - 18:47
Sep 6, 2023 - 19:41
 0
सकट के विधालय में शिक्षक दिवस पर राज्य व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का किया गया सम्मान

सकट ,अलवर (राजेंद्र मीणा)

सकट 6 सितंबर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शिक्षक दिवस पर राज्य व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का विद्यालय स्टाफ एवं एस डी एम सी सदस्यों के द्वारा फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन लाल मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुरा के शिक्षक बृज मोहन मीणा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय झंडू भगलाया की ढाणी  करनावर के शिक्षक भागीरथ मीणा को शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट के व्याख्याता श्री कृष्ण मीणा को ब्लॉक स्तर पर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि विधालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक ब्रज मोहन मीणा व भागी रथ मीणा ने सकट विद्यालय की कक्षा दसवीं व बारहवीं मे बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि व प्रशंसा पत्र भेंट करने की घोषणा की वही शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले व्याख्याता श्री कृष्णा मीणा ने सम्मान में मिलने वाली राशि को विद्यालय विकास के लिए भेंट करने की घोषणा की। इस मौके पर एस डी एम सी सदस्य रामस्वरूप बाबूजी, मुरारीलाल जैमन, राजेंद्र मीणा, व्याख्याता दिनेश सैनी, अंशु गुर्जर, सोनम यादव, राजेंद्र मीणा, पीडी मीणा, पुरुषोत्तम, शिवजी राम मीणा, गुरु सहाय सैनी, बबलू सैनी, राकेश मीणा, गंगा सहाय मीणा, धर्मेंद्र जैमन, आशीष शर्मा, चंद्रकांता, मीरा मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow