बाइक रिक्शा बंद करवाने की लगाई गुहार लगातार बढ़ रही है दुर्घटनाएं ,बाइक रिक्शा का विरोध टेंपो वाहन चालकों ने , बाइक रिक्शा बंद करवाने की मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में लगातार बढ़ रहे बाइक रिक्शा का विरोध अब टाटा एस चालकों ने शुरू कर दिया है। जल्द ही इन बाइक रिक्शा को बंद करवाया जाए।
टाटा एस चालक मोटा खान रमेश साहिल , राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने महंगे दामों में टाटा टेंपो खरीदी है। इसके लिए टैक्स भी दे रहे है। लेकिन उनका काम शून्य है। इस समय बाइक रिक्शा चल रहे है। ऐसे में कम रुपये लेने के कारण दुकानदार इन्हें बुलाते है। जिससे वैध रूप से संचालित टाटा टेंपो का रोजगार समाप्त हो गया। सरकार को टैक्स देने के बाद उनकी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे अवैध संचालित मोटरसाइकिल रिक्शे ( जुगाड़) को बंद कराया जाए। आए दिन इन मोटरसाइकिल रिक्शो से दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
आज ही बुधवार को कस्बे के उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पास दुर्घटना घटित हो गई। मोटरसाइकिल रिक्शे मे लोहे की गाटर भरी हुई थी। जो की एक नांगल रूपा निवासी मोटरसाइकिल चालक से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला एवं बच्ची को गाटर से हल्की चोट लगी। दोनों वाहनचालको मे आपसी विवाद खड़ा हो गया।
सूचना पर पुलिस एएसआई पिंकी वर्मा मौके पर पहुंची। जुगाड़ को कब्जे में लिया मौके से जुगाड़ चालक फरार हो गया।
थाना अधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि कस्बे में अगर कहीं पर बाइक रिक्शा नजर आए तो उसका चालान करने के साथ ही इंपाउंड किया जाएगा। वहीं जो इन बाइक रिक्शा को बना रहा है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। नियम के अनुसार ऐसे वाहन नहीं चलने चाहिए। न तो इनके नंबर होते है। वहीं बाइक चोरी का है या नहीं किसी को कुछ पता नहीं है। यहीं कारण है कि पुलिस ने अब कार्रवाई का मन बना लिया है। अगले कुछ दिनों में इन बाइक रिक्शा को जब्त करने का अभियान भी शुरू किया जाएगा।
- कमलेश जैन