विधायक रूपाराम मुरावतिया ने 17 लाख के विकास कार्यों को किया जनता को समर्पित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ग्राम पंचायत रामसिया के राजस्व ग्राम गोरावा कल्याणपुरा में मेघवाल मोहल्ले में 10 लाख रुपए की राशि से समाज कल्याण भवन का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। विधायक मुरावतिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मेघवाल मोहल्ले में समाज कल्याण भवन बनने से यहाँ रात्रि विश्राम और कई प्रकार के सामाजिक कार्य हो सकेंगे। गोरावा कल्याणपुरा में ही राहड़ो की ढाणी में विधायक कोष से स्वीकृत नलकूप का भी शुभारंभ किया। नलकूप का बटन दबाकर शुभारंभ करने के उपरांत स्थानीय निवासियों ने विधायक मुरावतिया एवं उनके साथ पहुंचे जनप्रतिनिधियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। यहां नलकूप निर्माण से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से यहां रेतीले धोरों में निवासरत लोगों को पेयजल की सुविधा सुलभ हुई है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य नारायण सिंह मिंडकिया, स्थानीय सरपंच लक्ष्मणसिंह राठौड़, पूर्व उपप्रधान कल्याणसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच हीराराम बाबल, गोरूराम, मगनीराम राहड़, जीवनसिंह तथा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसी प्रकार विधायक मुरावतिया ने रविवार शाम को ग्राम पंचायत बिल्लू के ग्राम मोरेड़ में कासनियां की ढाणी में नलकूप का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक मुरावतिया ने भरपूर पानी मिलने की प्रार्थना की। स्थानीय निवासियों ने विधायक मुरावतिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। आमजन ने विधायक का नलकूप स्वीकृत करवाने पर धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच परमाराम कुरङिया, पाँचूराम कासनियां, हणुताराम, सुखराम, गणेशाराम ठोलिया, दीनाराम पादड़ा, नाथूराम, राजूराम जुणावा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।