महिलाओं को दी सीवर कार्य की जानकारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता गुरूतेज सिंह के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से आरयूआईडीपी परियोजना की जानकारी लक्षित समूह चर्चा के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को सीवर कार्य के फायदो की जानकारी दी। इस दौरान एसडीई देवेन्द्र सिंह, बीएल गोठवाल, सोशियल आउटरीच टीम के ओमप्रकाश, सीआर चौधरी, रोहिणी, पायल, राधा आदि ने सीवरेज के फायदों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने आमजन की भूमिका, सहभागिता सुनिश्चित कर सुविधाओं के बेहतर रख-रखाव के बारे में बताते हुए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए परियोजना के विकास कार्यों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। स्थानीय आमजन से अपील की जहाँ पर सिवरेज कार्य प्रगति पर है वहाँ पर नहीं जाए एवं ना ही बच्चों को जाने दें।