लघिमा तिवारी ने प्रथम प्रयास में ही UPSC सफलता प्राप्त करते हुए 19वीं रैंक प्राप्त की
अलवर,राजस्थान
हरसाना (लक्ष्मणगढ़) निवासी लघिमा तिवारी ने UPSC के नतीजों में 19वीं रैंक प्राप्त कर देशभर में क्षेत्र का नाम रोशन किया। अपने प्रथम प्रयास में ही बड़ी सफलता हासिल कर सबको चौंका दिया।
लघिमा के पिता दिल्ली के विद्यालय में टीचर हैं और माता कांता शर्मा ग्रहणी हैं पिता की नौकरी दिल्ली में होने के कारण लघिमा अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहती हैं परिवार में लघिमा के एक भाई सुयश बहन उजिका है जो पढ़ रहे हैं।
लघिमा का कहना है कि एकाग्रता वह 7-8 घंटे की पढ़ाई की बदौलत यह सफलता उन्होंने प्राप्त की है मैंने अपनी गलतियों से सीखा और रिवीजन किया सिलेबस ज्यादा रहता है ऐसे में अभ्यर्थियों को इधर-उधर ध्यान देने की बजाय जो पढ़ा है उसी पर फोकस करते हुए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए ।
इंटरव्यू के दौरान अलवर में घूमने की जगह सरिस्का, टाइगर प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किए गए मुझसे मेरे नाम का मतलब पूछा गया क्योंकि सामान्यतः यह नाम नहीं मिलता मेरा जवाब था कि जो अष्टसिद्धि व नव निधि है उनमें से अष्टसिद्धियों में से एक लघिमा होती है।