यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर अलवर के यश शर्मा का किया विप्र गौरव सम्मान
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
अलवर। अलवर ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि यूपीएससी का परिणाम आने के बाद लघिमा तिवाड़ी,यश शर्मा एवं मनीषा भारद्वाज के चयन होने की सूचना के बाद ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
युवा अध्यक्ष ने बताया अलवर शहर निवासी रवि शर्मा के यूपीएससी परीक्षा में 196 वी रैंक हासिल करने पर युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा सूर्य नगर स्थित उनके निवास पर जाकर उन्हें विप्र गौरव सम्मान से नवाजा गया साथ ही भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ साफा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ में आतिशबाजी की गई एवं मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर यश शर्मा ने कहा मेहनत और लगन ही जीवन का आधार है ,उनके पिता लोकेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। साथ ही अलवर जिले के हरसाना निवासी लघिमा तिवाड़ी के 19वा स्थान एवं बहरोड़ तहसील के बड़ोद निवासी मनीषा शर्मा के यूपीएससी परीक्षा में 566 अंक आने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर यश शर्मा के पिता लोकेश शर्मा, उनकी माता दीपा शर्मा, ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ,न्यायिक कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश वसिष्ठ,महेश उपाध्याय, नागराज शर्मा, जगराम पहलवान,हरिओम कटारा,केपी शर्मा,सुनील शर्मा ,राजेश शर्मा,नितेश शर्मा,विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।