ततारपुर गौशाला में युवाओं ने की गौ सेवा
खैरथल अलवर
खैरथल कस्बे के निकटवर्ती श्री किशनलाल शास्त्री धर्मार्थ गौशाला ततारपुर में बुधवार को समाजसेवी इन्द्र यादव कृष्णनगर के नेतृत्व में गायों को गुड़ हरा चारा खिलाया गया वही पौधारोपण का भी आयोजन किया गया!इस मौके पर समाजसेवी इंद्र यादव कृष्ण नगर ने कहा कि वर्तमान समय में गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है हमें समय-समय पर गौशाला में अनुदान देना चाहिए जिससे गौ माता की सेवा हो सके साथ ही जीवन में पेड़ पौधों की अहम भूमिका है इसलिए मनुष्य को चाहिए कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधारोपण कर जीवन भर उसकी देखभाल का संकल्प लें क्योंकि पौधे हैं तो हम हैं उन्होंने बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया! इस मौके पर उनकी ओर से एक ट्रैक्टर हरा चारा व गायों को गुड़ खिलाया गया! वही भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप गौतम ने कहा की वर्तमान समय को देखते हुए हम सभी को घर में एक एक गाय पाल कर गौ सेवा करनी चाहिए! उन्होंने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर जीवन भर उसकी देखभाल का संकल्प लें! कार्यक्रम में भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप गौतम ,भाजपा युवा मोर्चा मुंडावर मंडल संयोजक धर्मेन्द्र यादव,बजरंग यादव ,घनश्याम हिंदू ,नवीन यादव,दीपक यादव, राजकुमार कौशिक,जितेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे
खैरथल से हीरालाल भूरानी