शादी समारोह में गया था चालक: मानकी क्रेशर जोन के केसीसी प्लांट के अंदर खड़ा डंफर चोरी
2 दिन बाद आने पर मालूम चलने के बाद इधर-उधर तलाश के बाद आज कराया मामला दर्ज
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाने के जखोपुर गांव के अल्ताब पुत्र नूर खां जाति मेव ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें लिखा है कि प्रार्थी ने डम्फर ले रखा है उस डम्फर को पर रिश्तेदार यूसुफ चालक रहता है ।डम्फर को माणकी जोन में चलाता है। डंपर को मानकी के केसीसी क्रेशर पर खड़ा कर 26 फरवरी को मैं और मेरे रिश्तेदार शादी में गए हुए थे। 2 दिन बाद आने पर डंपर खड़ा नहीं मिला इसके बारे में इधर उधर खूब तलाश की किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने के बाद प्रार्थी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और अब रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने को लिखा है।
इस बारे में एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली की केसीसी क्रेशर से एक डम्फर चोरी हो गया है। सूचना पर हम केसीसी क्रेशर गए तो वहां मालूम चला कि अल्ताफ पुत्र नूर का का डंपर चोरी हो गया है जिस पर चालक युसूफ रहता था दोनों ही शादी में गए हुए थे आने पर उन्हें मालूम चला और कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर हमारे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।