पार्षद डालू जाट पर फायरिंग मामले में आतंक का पर्याय रवि खटीक व गेंग के 8 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समधी कांग्रेस पार्षद डाल चंद जाट की मोखमपुरा स्थित किसान वाटिका (बीयर बार) पर तीस जनवरी की रात तीन फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार सप्ताह बाद सोमवार को रवि खटीक गेंग के आठ जनों को हिरासत में ले लिया। इन सभी को कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा तथा अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त तीन गाड़ियाँ, पिस्टल तथा धारदार हथियार बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे। हिरासत में लिए गये अभियुक्तों में गैंग का सरगना रवि खटीक उफंडेविड उपचंद्र शेखर खटीक, गोविंद खटीक, मनोज खटीक, भगवती लाल जाट, जसवंत तथा भोपाल सिंह तथा दो अन्य साथी शामिल गये सभी अभियुक्तों से प्रतापनगर थाने में हल्के फुल्के माहौल में पूँछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि प्रतापनगर थाने में एक प्राथमिकी चार नामजद तथा छह अन्य लोगों के नाम से कांग्रेस पार्षद डाल चंद जाट ने 31 जनवरी दोपहर को दर्ज करायी थी। जिसमें ड्राई डे के दिन 30 जनवरी की रात बीयर बार पर आकर शराब माँगने तथा अनाधिकार रूप से वाटिका में प्रवेश कर गोलियाँ चलाने तथा गाड़ी को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया गया था। पार्षद जाट ने पुलिस प्राथमिकी में रवि खटीक उर्फ डेविड उर्फ चंद्र शेखर खटीक, उसके भाई गोविंद खटीक, मामा मनोज खटीक तथा भगवती लाल जाट निवासी हलेड़ का नाम अभियुक्तों के रूप में लिखाया था। इनके साथ आठ दस और भी लड़के थे जिन्होंने वाटिका में तलवारें और लाठियों का प्रयोग किया।
पुलिस ने वाटिका के बाहर लगे केमरों से सीडीआर से रिकार्ड लिया तथा मौका नक्शा भी देखा था उसके बाद से पुलिस इनके पीछे पड़ी हुयी थी। घटना के बाद सभी अभियुक्त फरार हो गए थे। दिल्ली, अहमदाबाद, मध्यप्रदेश तथा जयपुर में इनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश दी पर ये पुलिस के आने के पहले ही खिसक लिये। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के रूप में आदर्श सिधू के आने के बाद जितनी भी बड़ी घटनायें जिले में हुयी है सभी को खोलने में पुलिस को कामयाबी मिली है।