मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत पुर में 11 किलोमीटर डामरीकरण रोड पास करने पर डांगी ने जताया आभार
पुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत पुर में करीब 11 किलोमीटर का डामरीकरण रोड पास किया गया काफी लंबे समय से पुर के आसपास की रोडे क्षतिग्रस्त बनी हुई थी एवं कुछ धार्मिक स्थानों एवंम धार्मिक व पर्यटन स्थानों पर रोड नहीं होने से आने जाने वाले पर्यटकों को काफी अ सुविधा हो रही थी इस संबंध में जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी ने पुर की क्षतिग्रस्त रोडे एवंम नई रोडे बनाने के लिए भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनिल डांगी को 1 वर्ष पूर्व पत्र लिखा जिसमें पुर की क्षतिग्रस्त रोडे के बारे में अवगत कराया इस पर कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर भीलवाड़ा शहर व उपनगर पुर की रोड़े के बारे में अवगत करवाया माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने नई रोडो व रिपेयरिंग के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए कार्य कराया
पुर में रोडे की रिपेयरिंग व नई रोड बनाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी का पुर वासियों एवंम पुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन लाल महात्मा मुरलीधर व्यास कालूराम पारीक श्याम लाल भारद्वाज संघर्ष सेवा समिति उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट जिला संगठन मंत्री पप्पू विश्नोई पहलवान रमजान सोरघर सोहन लाल रेगर भंवर जाट उकार बेरवा रफीक पठान सत्यनारायण विश्नोई रमेश विश्नोई जिला सेवादल प्रवक्ता नंद दास वैष्णव माहावीर व्यास संदीप त्रिपाठी पवन त्रिवेदी गोपाल छिपा कालू विश्नोई बालू विश्नोई मनोज मालीवाल असलम जमील अनवर सोरघर मुल शंकर भारद्वाज दीपक भारद्वाज व पुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार जताया
- इस प्रकार है बनने वाली सड़क:-
1. माली खेड़ा से बीडा़ के माताजी 2300 मीटर
2. कच्ची बस्ती कम्युनिटी हॉल वाया जलवा बस्ती से हाईवे लिंक रोड तक 1300 मीटर
3. गंगापुर रोड से नया जाटों का खेड़ा 1000 मीटर
4. पतोला महादेव से बाईपास से लक्ष्मीपुरा होते हुए हाईवे तक 500 मीटर
5. हाईवे गंगापुर रोड से जाटों का खेड़ा वाया खारोलिया खेडा तक 2000 मीटर
6. सुलभ शौचालय से पातोला महादेव तक 2000 मीटर
7. घटारानी से गंगापुर रोड तक 800 मीटर
8. बलिया खेड़ा लिंग रोड से अधर शिला तक 550 मीटर