परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन जमा होंगे वाहनों के टैक्स
शाहपुरा (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के महेंद्र सोनी विशेष शासन सचिव एवं आयुक्त परिवहन द्वारा जारी नए आदेशों के अनुसार टैक्स अब ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन जमा होंगे और 15 मार्च तक नकद कर लिए जाएंगे इसके लिए विभागों को ऑफिस के बाहर बैनर लगाकर इंटरनेट डोंगल द्वारा कर संग्रह के आदेश शाहपुरा जिला परिवहन अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य में समस्त भार वाहनों की कर वसूली का कार्य 15 मार्च पूर्व सुनिश्चित किया गया है और मोटर वाहन करो की अदायगी में ऑनलाइन इंटरफ़ेस को बढ़ावा देने और अभी लेकर संपूर्ण डिजिनेशन किए जाने के उद्देश्य से मार्च 22 के दौरान कर संग्रहण के कार्य होंगे
कर संग्रह वाहन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही किए जाएंगे और व्यवस्था के अनुसार सरकारी अवकाश पर भी कार्यालय के काउंटर खुले रहेंगे जो केवल कर संग्रहण का कार्य करेंगे नई परिवर्तित व्यवस्था के अनुसार परिवहन निरीक्षक उप निरीक्षक के स्तर पर कोई कर संग्रह नहीं करेगा 15 मार्च के बाद ऑफलाइन कर जमा नहीं किया जाएगा कर राशि का नकद संग्रहण केवल सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही किया जाएगा और कार्यालय पर 5हजार की राशि का कर 21 मार्च तक जमा किया जाएगा