कम उम्र में शादी रोको जीवन की बर्बादी रोको: बाल-विवाह जागरूकता रैली से दिया संदेश
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के बाल विवाह रोको अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट गाइड, इको क्लब, करुणा क्लब सदस्यों द्वारा बाल विवाह निषेध जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपरसेशन न्यायाधीश) राजपाल सिंह व प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में लगभग 200 स्काउट- गाइड, इको क्लब ,करुणा क्लब सदस्य स्कूली छात्र-छात्राएं सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में हाथों में बाल विवाह विरोधी पोस्टर, पंपलेट, बैनर लेकर जोरदार नारे लगाते हुए, सुभाष नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरे। तथा आमजन को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक किया। इस अवसर पर गाइड कैप्टीन संगीता व्यास फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा स्काउट टोली लीडर उमेश मेघवंशी, रोवर पवन बावरी उपस्थित थे ।