कांग्रेस की रैली में लगे वाहनों की परमिशन नहीं होने पर चुनाव ऑब्जर्वर ने लगाई लताड़
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) चुनाव ऑब्जर्वर सी पी वर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा उपखंड कार्यालय पर अचानक पहुंचकर कांग्रेस की रैली में लगाए गए वाहनों की परमिशन मांगी केवल दो वाहनों की परमिशन मिलने की जानकारी चुनाव कार्यालय से दी गई जिससे चुनाव ऑब्जर्वर वर्मा ने निर्वाचन में लगे कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि रैली में वाहनों का काफिला आया है जिसको कोई रोकने या टोकने वाला नहीं था चेक पोस्ट पर भी बिना परमिशन के लगे इन वाहनों को नहीं रोका गया है। अचानक कार्यालय पर पहुंचे चुनाव ऑब्जर्वर से कार्यालय में हद कम समझ गया कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए।