आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन होने पर कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान को नोटिस जारी: 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अलवर (राजस्थान/अमित भारद्वाज) जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान की नामांकन रैली में अखाड़ेबाजी और पट्टेबाजी के दौरान धारदार हथियारों का प्रदर्शन करने की वीडियो किलप के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक अलवर एवं रिटर्निंग अधिकारी रामगढ़ को अविलंब मामले की जांच के लिए निर्देशित किया। इस पर रिटर्निंग अधिकारी रामगढ़ द्वारा नामांकन रैली में आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन होना पाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र रामगढ से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जुबेर आर्म्स खान को नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस थाना रामगढ द्वारा वीडियो किलप की जांच के आधार पर नामांकन रैली के दौरान अखाडाबाजी और पट्टेबाजी के दौरान धारदार हथियारों का प्रदर्शन करने पर एकट एवं धारा-144 का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित कर आईपीसी की धारा 188 व आर्म्स एकट 4/25 में ललतादास पुत्रा राधा विहारी दास जाति महात्मा उम्र 40 साल निवासी वृंदावन ठटरिया स्थान मथुरा चौकी पुलिस थाना वृंदावन कोतवाली यूपी, छबीलादास पुत्र मिठुन जाति जाट उम्र 30 साल निवासी हा गांव पुलिस थाना गोवर्धन यूपी, बृजराज दास पुत्र राधेश्याम महंत निर्वाणी अखाडा पुलिस थाना वृंदावन यूपी, हनुमानदास पुत्रा रामदास मकान नंबर 404 बहोरिकपुर- 2 पुलिस थाना जहानगंज तहसील फरूखाबाद यूपी एवं चरण दास उर्फ त्यागी महाराज निवासी आश्रम रसगन पुलिस थाना नौगावा जिला अलवर को गिरफतार कर एवं अखाड़े बाजी व पट्टेबाजी में प्रयुक्त गैर विधिक सामग्री को जबत किया गया एवं इन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।