नगर पालिका से नाले पर लगे टूटे हुए जाल बदलवाने की मांग
लक्ष्मणगढ़( अलवर )शहर के अंदर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले व नालियों के ऊपर वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोहे के जाल लगाए हुए हैं । यह लोहे के जाल खराब हो गए और कुछ भारी वाहनो के दबाव से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। या अंदर की ओर धस गए हैं। नाले में नालियां चौड़ी है इसलिए जाल टूट जाने से दो पहिया वाहनो साइकिलों के पहिए धसे हुए जाल में फंस जाते हैं। वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति के गिरने का भी डर रहता है। नालो के पटाव में अधिकांश कचरा भरा रहता है जो कि गंदे पानी के निकासी मार्ग को भी अवरुद्ध करता है।
शहर के खंडेलवाल धर्मशाला की ओर से मैन बाजार जाने वाले रास्ते पर अशोक गाबा राजू खाद बीज की दुकान के सामने नाली के पटाव पर जाल पूरी तरह अंदर की ओर धस कर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रास्ते पर आवागमन का काफी दबाव बना रहता है ।दो पहिया वाहन रोज दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इसी जाल में कुछ दिन पूर्व ही एक पानी का टैंकर धस गया था। वाहन टूटे हुए जाल में फस जाने से वहीं खड़े रह जाते हैं। दुकानदार अशोक गाबा राजू खाद बीज गंगा लहरी प्रजापत लोकेश प्रजापत सतीश बसवाल बंटी अवस्थी ओमप्रकाश गाबा सुभाष रोनपुर वाले ने धसे हुए जाल को शीघ्र ही ठीक कराने की नगर पालिका प्रशासन से मांग की है।
- कमलेश जैन