मारपीट के मुकदमे में दो माह से फरार चल रहे पांच को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
![मारपीट के मुकदमे में दो माह से फरार चल रहे पांच को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://viqnews.com/uploads/images/image_750x_5eff539d0b651.jpg)
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में गंभीर चोट के मामले में दो माह से फरार चल रहे पांच मुलजिमों को गिरफतार किया गया है।
रिपोर्ट अनुसार गांव बाड़ी पोखर थाना रामगढ़ के परिवादी हुकुमुदीन पुत्र नसरुद्दीन ने 19/04/2020को रिपोर्ट दर्ज कराई की उस्मान पुत्र सुलेमान, इकबाल,मुस्ताक पुत्रान हुसैना,सब्बीर पुत्र सुमरी और सुबेदीन पुत्र कमला खां ने एक राय होकर लाठी,फर्सी, डंडों से हमला कर दिया जिससे परिवादी और उसके परिजनों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मैडिकल करवाया गया जिसमें प्राणघातक चोटें आना पाए जाने पर मुलजिमों को गिरफतार करने के प्रयास किए गए लेकिन मुलजिम फरार हो गए। जिन्हें आज डिएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में एएसआई बंसीलाल, कांस्टेबल निजामुद्दीन,सुमित कुमार की टीम गठित कर फरार मुलजिमों को गिरफतार किया गया है।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट
![like](https://viqnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://viqnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://viqnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://viqnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://viqnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://viqnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://viqnews.com/assets/img/reactions/wow.png)