दिव्यांग ओमप्रकाश डोरावल का कोविड 19 में दर्जनों सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान
बडौदामेव अलवर
कस्बे के समीपवर्ती कारोली निवासी ओमप्रकाश डोरावल को राष्ट्र हित में कार्य करने पर लगभग दर्जनों समाज सगठन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कोविड 19 में कारोली निवासी ओमप्रकाश दिव्यांग डोरावल को राष्ट्रहित में निशुल्क 10000 फेस मास्क बांटने पर किया गया सम्मानित जिसमें श्री नारायण मानव संस्थान जयपुर क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स ट्रस्ट दिल्ली ग्लोबल हुमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसलिंग जयपुर भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी दिल्ली सेवा योद्धा सम्मान पत्र जयपुर हेल्पिंग हैंड ग्रुप कोटा जन कल्याण समिति कोटा उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर महा विप्रो फाउंडेशन विभाग जयपुर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत यूपी वुमन राइट अंतरराष्ट्रीय एनजीओ दिल्ली तीसरी आंख बडौदामेव अलवर ऑर्गनाइजेशन फॉर रिहैबिलिटेशन आफ हैंडिकैप्ड चिल्ड्रन एंड वूमेन दिल्ली और क्राइम खबर न्यूज़ दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया इनके द्वारा समय-समय पर मास्क वितरित कर समाज के लोगों अलवर किशनगढ़ खैरतल तक के लोगों को मास्क वितरण किए गए। 25 मार्च 2020 से लगातार 23 मई 2020 तक निशुल्क वितरित किए गए जो अपने निवास स्थान का रोली से लेकर गांव ढाणी मोहल्ला वार्ड चौराहा पुलिस ट्रैफिक आते जाते यात्री सभी को मास्क वितरित किए गए।
रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट