जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट व कपड़े वितरित किये
एडवोकेट लियाकत खान विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं कोरोना वायरस के बचाव तथा प्रशासन की अनुपालना के लिए लोगों को प्रेरित करने, बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने, मास्क वितरण करने जैसे कार्यो को प्राथमिकता दे रहे है
गोविन्दगढ़ अलवर
कोरोना वायरस महामारी को लेकर हुए लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को आमजन को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भामाशाहो, समाजसेवी संस्थाओ द्वारा गरीब जरूरतमन्द लोगो को राशन दिया जा रहा है
आज एडवोकेट लियाकत खान युवा नेता पँचायत समिति गोविन्दगढ़ ने गाँव पाकसेड़ी में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की साथ ही कुछ जरूरत मंद लोगों को कपड़े भी वितरित किये गए।
इनके द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं कोरोना वायरस के बचाव तथा प्रशासन की अनुपालना के लिए लोगों को प्रेरित करने, बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने, मास्क वितरण करने जैसे कार्यो को प्राथमिकता दे रहे है समाज सेवा ही सच्ची सेवा है, पीड़ित मानव की सेवा अत्यंत दुर्लभ कार्य है
इस मौके पर गाँव के जिम्मेदार व्यक्ति, मुहर खान, दीनमोहम्मद, शरीफ खान, सतपाल शर्मा( सत्तू)नारायण दास शर्मा, हकीम पहलवान, हाकम भूबल सैनी आदि मौजूद रहे।
अमित खेड़ापति