रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र से 45 श्रमिकों को उनके घर उत्तर प्रदेश रोडवेज बस द्वारा भेजा गया
रामगढ़ से 45 अप्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के हाथरस बस द्वारा भेजा गया। गौर तलब है कि इनमें से छः श्रमिक तीन दिन पूर्व रात में पैदल चल दिए थे।
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ से 45 अप्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के हाथरस बस द्वारा भेजा गया।
गौर तलब है कि इनमें से छः श्रमिक तीन दिन पूर्व रात में पैदल चल दिए थे।
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र से 45 श्रमिकों को उनके घर हाथरस उत्तर प्रदेश रोडवेज बस द्वारा भेजा गया। जिसमें स्टील ब्रिक्स के तीन श्रमिकों के छः सदस्यों सहित 22 रामगढ़ से पर और 23 श्रमिक बगड तिराहे स्थित अप्रवासी श्रमिक कैंप से भिजवाया गया है।
गौर तलब है कि इनमें से तीन श्रमिक छोटे छोटे बच्चों के साथ छः सदस्य पैदल तीन दिन पूर्व रात दस बजे निकल पड़े थे।
रामगढ़ में नौगांव मोड़ पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविंद सैनी द्वारा पूछने पर श्रमिकों द्वारा मुनीम राजेश और गार्ड पर मारपीट एवं मजदूरी नहीं देने की बात सामने आने पर गोविंद सैनी द्वारा श्रमिकों को खाना खिलाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नवप्रित सिंह और लक्की कुकरेजा के साथ रात में ही श्रमिकों को साथ ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
थानाधिकारी द्वारा रात में ही मुनीम राजेश को बुलाकर श्रमिकों के साथ राजीनामा करवा हिसाब कर उनकी मजदूरी दे वापिस घर भेजने के निर्देश दिए गए।
आज घर वापिस जाते समय श्रमिकों से इस बारे में पूछा गया तो श्रमिक पिछली बात से मुकरते हुए श्रमिकों में आपस में झगड़ने के कारण रात में घर जाने की बात कहने लगे।
जिससे प्रशासन को श्रमिकों की वजह से भागदौड़ और मश्कत करनी पड़ी।
इस बारे में एसडीएम रेनू मीणा ने बताया कि रामगढ़ से 22 और बगड तिराया कैंप में ठेहरे 23 श्रमिकों को बस द्वारा जिला हाथरस उत्तर प्रदेश भेजा गया है।
भेजने से पूर्व सभी श्रमिकों की सीएचसी पर बने होम आइसोलेशन वार्ड में डाक्टर निशांत शर्मा द्वारा स्कैनिंग की गई।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट