अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर बानसूर पुलिस की छापेमार कार्यवाही: 2 लड़कों व 1 लड़की को किया डिटेन, मचा हड़कंप
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर पुलिस ने बानसूर में चल रहे अनाधिकृत गैस्ट हाऊस पर पुलिस की ओर से दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई की गई है जहां बानसूर के नारायणपुर रोड पर बानसूर गैस्ट हाऊस के नाम से चल रहा गैस्ट हाऊस से लड़के लड़कियों को डिटेन किया है बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बानसूर के नारायणपुर रोड पर बानसूर गैस्ट हाऊस के नाम से अनाधिकृत गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस से लड़के और लड़कियों को डिटेन किया गया है वही बानसूर गेस्ट हाउस संचालक हरिओम गुर्जर को खिलाफ कार्रवाई की है बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि माजरा रावत निवासी हरिओम गुर्जर गैस्ट हाऊस के नाम पर युवक व युवतियों से एक घंटे के 400-500 रू वसूलता था जिसके पास से युवक व युवतियों के काफी संख्या में आई कार्ड बरामद किए गए हैं बानसूर में अनाधिकृत गेस्ट हाउस चलने की सूचना लगातार ग्रामीण की ओर से मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए बानसूर के करीब सभी गेस्ट हाउस पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की और कार्रवाई के दौरान सभी गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है तथा गेस्ट हाऊस को बंद करने के निर्देश दिए हैं पुलिस उपाधीक्षक ने यह भी बताया कि बानसूर में आए दिन संदिग्ध गतिविधि होने से अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा था उसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है और बानसूर में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं पुलिस ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत गेस्ट हाउस चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया वही गेस्ट हाउस में मिले लड़के लड़कियों के परिवारजनों को बुलाकर लड़कियों को सुपुर्द किया गया और चेतावनी दी गई