मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई होने के बाद पानी निकासी के दावे हुए फेल: महिलाओं ने सरपंच प्रतिनिधि को घेरा
गोविंदगढ़ (अलवर राजस्थान ) गोविंदगढ़ मानसून की पहली बारिश से पहले लालू की साफ सफाई कराने के दावों की पोल खुल गई है हम आपको बता दें कि नालों की साफ सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ना ले कचरे से भरे हुए हैं और जहां पर नालों की सफाई करवा दी गई वहां पर निकाले गए कचरे को उठाना भूल गए जिम्मेदार।
बारिश होते ही सड़क पर पड़ा कचरा वापस नालियों में भर गया और पानी का निकास नहीं होने के कारण पानी गलियों व मुख्य रास्तों में भर गया जिससे सड़क जलमग्न हो गई
वह बारिश में नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने लगा जिससे रामबास ग्राम पंचायत के कदम कॉलोनी निवासी महिलाओं ने गुरुवार की शाम सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद को घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई।
लोगों का कहना है कि बारिश के चलते कुंडम मंदिर स्थित रोड पर करीबन दो से 3 फीट तक पानी भर गया वही कदम कॉलोनी में पानी घरों के अंदर भर गया ग्रामीणों का कहना है कि इसके अलावा हाईवे मार्ग पर बने नाले भी कचरे से भरे हुए हैं हालांकि पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा 1 जुलाई से पहले लालू की साफ सफाई के लिए भारी-भरकम प्रचार किया गया था लेकिन नाले अभी तक कचरे से भरे हुए हैं कई स्थानों पर तो नालियां टूटी हुई है,
वहीं उपखंड स्तर पर सुनवाई में भी कदम कॉलोनी वैकुंडा मंदिर के रास्ते में भरे पानी को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया था तहसीलदार ने ग्राम पंचायत को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए थे हालांकि कुछ स्थानों पर साफ सफाई करवा दी गई लेकिन हल्की सी बारिश के बाद ही साफ सफाई के दावों की पोल खुल गई हम आपको बता दें कि हालात अभीतक पहले जैसे ही बने हुए हैं, हल्की सी बारिश के बाद ही सड़कें तालाब में तब्दील हो गई आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अभी तक लापरवाह बने बैठे हैं