ट्रेन आने पर होती है अचानक भगदड़ दुघटना का भय: यात्रियों की प्रबल मांग की प्लेटफार्म पर लगे इलेक्ट्रिक डिस्प्ले
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ देशबंधु जोशी) अलवर जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर जहां अधिकांश ट्रेन रुकती है इस प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक स्लाइड नहीं होने से ट्रेन आने पर अचानक लोगों को होती है परेशानी यात्री पुरुष महिला बच्चों को करनी पड़ती है भागदौड़ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है रेलवे विभाग ध्यान दें प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक लाइट लगवाए। राजगढ़ प्लेटफार्म पर रिपोर्टर देशबंधु जोशी से मौजूद अनेकों पुरुष महिला यात्रियों ने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए बताया कि यहां प्लेट फार्म पर डिब्बे की इलेक्ट्रिक डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ट्रेन आने पर अचानक ही यात्री भगदड़ करते देखे जाते हैं यात्रियों ने रेलवे विभाग की लापरवाही पर खेद व्यक्त करते हुए शीघ्र इलेक्ट्रिक डिस्प्ले लगाने की मांग की है ताकि लोगों को अपने डिब्बे का पता लग सके ट्रेन आने से पूर्व यथा स्थान खड़े हो जाएं ताकि बैठने में परेशानी नहीं हो यात्री पुलिस महिला बच्चों को ट्रेन आने पर नेट फार्म पर ट्रेन के साथ दौड़ते हुए अचानक भगदड़ नहीं करनी पड़े। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों की माने तो विभाग से मांग की हुई है कब लगेगी पता नहीं।