दसवीं बोर्ड परीक्षा में विशाखा मीणा ने 94% प्रियंका मीणा ने 93.50% व सुनीता मीणा ने 92. 83% अंक प्राप्त कर गांव का नाम किया रोशन
सकट अलवर
सकट 29 जुलाई सकट कस्बे के शर्मा आदर्श माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ ही गांव का नाम भी रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा व व्यवस्थापक बाबूलाल चौबे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा विशाखा मीणा पुत्री पप्पू राम मीणा ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय व गांव में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में विद्यालय की छात्रा प्रियंका मीणा पुत्री मिटठन लाल मीणा ने 93. 50% वह छात्रा सुनीता मीणा पुत्री भरत लाल मीणा ने 92. 83% व छात्र राजवीर सैनी पुत्र आसाराम सैनी ने 92.50% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रवेश प्रभारी हरिशंकर जैमन ने बताया कि विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं का फूल मालाओं के साथ मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। और उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर व्याख्याता पी डी मीणा लीला राम मीणा भरत लाल मीणा गोपाल प्रसाद लाटा रामकेश मीणा राजू पनियारा रमेश ड्राइवर आदि मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट