सर्व समाज हेल्प टीम ने पौधा रोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Sep 9, 2023 - 15:35
Sep 9, 2023 - 17:33
 0
सर्व समाज हेल्प टीम ने पौधा रोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीना) सकट क्षेत्र के कई गांवो में शनिवार को राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के कार्य करने वाली सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत टीम के सदस्यों के द्वारा सकट सीएचसी नीमला स्कूल व बीधोता चावड़ा माता मंदिर के खेल मैदान में पौधा रोपण किया। सर्व समाज हेल्थ टीम के प्रकाश भाबला दुब्बी व प्रमोद सैनी सकट ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकट सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीना थे। उन्होंने बताया कि सर्व समाज हेल्प टीम ने पर्यावरण संरक्षण को को बढ़ावा देने व प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत गांव सकट नीमला व बीधोता में सैकड़ों की संख्या में बरगद खेजड़ी,पीपल,आंवला आम पारस पीपल गुलर जामुन सहतूत शिशम, अमरुद अर्जुन छाल कल्पवृक्ष सहित अन्य क़िस्मो के पौधे लगाए और पौधों में पानी डालकर देखभाल करने की जिम्मेदारी ली साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम के रामसिंह बडला विक्रम फौजी सकट शैलेंद्र बीधोता व नेमी नीमला ने ईआरसीपी परियोजना की डीपीआर मे थानागाजी विधान सभा क्षेत्र के एक भी बांध को नहीं जोड़ने पर रोस व्याप्त किया और कहा कि अगर इस क्षेत्र में चंबल का पानी आता है तो यह क्षेत्र भी हरा भरा हो सकता है। साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिती भी मजबूत होगी। इस मौके पर हंस राज कांदोली,जैयन अनावडा,सुनील भाकरी,धर्मसिंह इंदपुरा,प्रकाश सैनी,महेश मीणा, राजेंद्र नीमला,राज कुमार राम स्वरूप बाबूजी, कमोद शर्मा मंडावरी,लीला राम, राजेंद्र मीणा,  मुकलेश,मलखान ,रत्तीराम, महेंद्र मीना, रामावतार ,पवन,भोलू सैनी सहित सकट विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow