लाखों की हेराफेरी कर फरार हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बाबू: सस्पेंड, मुकदमा दर्ज
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) उपखण्ड के शक्करगढ़ ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिपिक द्वारा 13 लाख से अधिक का गबन कर फरार हो गया के खिलाफ शक्करगढ़ थाने में मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच के बाद लिपिक को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी बाबू नीलेश वैष्णव के खिलाफ विद्यालय की प्रिंसिपल लक्ष्मी शर्मा ने मुकदमा दर्ज करा दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा कुमार चौधरी के दिशा निर्देश पर एक ऑडिट कमेटी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय बंशी लाल कीर के नेतृत्व में एएओ(AAO), अकाउंटेंट की गठित कर दी गई जो जांच कर रिपोर्ट देगी जिसमें कार्यकाल के दौरान जो भी प्रिंसिपल कार्यरत थे उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही कि जाएगी। इस जांच के दायरे में विधालय के प्रिंसिपल भी आएंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार शक्करगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2019 से 2021 तक रामबाबू ज्योति प्रिंसिपल रहे उसके बाद 2021 में अगस्त तक मोती लाल मीणा प्रिंसिपल के पद पर रहे इसके बाद सितंबर 2021 से वर्तमान समय तक में लक्ष्मी शर्मा प्रिंसिपल है।