चप्पल पर उल्टी करना बना मौत का कारण: धुलण्डी पर उपजे विवाद में युवक की हत्या, आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

Mar 21, 2022 - 11:50
 0
चप्पल पर उल्टी करना बना मौत का कारण: धुलण्डी पर उपजे विवाद में युवक की हत्या, आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) धुलंडी के मौके पर शराब पीने के बाद गुढा गांव के किराये के मकान के आंगन में उल्टी करने पर उपजे विवाद में एक युवक की हत्या को लेकर मांडल थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने रविवार को आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर हत्या में काम लिये हथियार बरामद करने के प्रयास में जुटी है।  
मांडल पुलिस ने बताया कि गुढा गांव में एक ही मकान मे अलग अलग कमरों मे रहते थे, इनमें से एक कमरे में दो श्रमिक आशीष कुमार तूरहा और विशाल, जबकि दूसरे कमरों में अनिल कुमार, रविकांत, नारायण शाह, कमेश्वर महतो रहते हैं। धुलंडी के पर्व पर इनसे मिलने के लिए पप्पू सिंह आया था। इसकी, विशाल व आशीष से कहासुनी हो गई। 
आशीष व विशाल ने फोन कर अपने साथियों को गुढ़ा बुलवा लिया। तीन बाइक से सूजित दूबे, लाल मोहन, पवन, सुनील, संकट मोचन, नितेश मिश्रा, मंतोष तिवाड़ी,  संजीत कुमार वहां आ गये। इनके आने के बाद दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ी, डंडे, लात-घुंसे चले। इस हमले में दोनों ही पक्षों के लोग चोटिल हो गये। इनमें से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के मझीयारी आमद चायल गांव निवासी संकट मोचन उर्फ  सुधीर पांडेय 26 पुत्र बसंतलाल पाण्डेय व समरदा बसंतपुर, सीवान बिहार निवासी नितेश पुत्र भूषण मिश्रा  को गंभीर चोट आई। संकट मोचक को जिला अस्पताल, जबकि नितेश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  हमले में घायल संकट मोचक की  उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने यूपी के बलिया जिले के गांव एकसारे निवासी आतिश पुत्र बाबूचंद प्रसाद तुरहा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमला व हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
पुलिस ने जाँच के बाद हत्या के आरोप में रविवार को आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नारायण शाह, इसके पुत्र रविकांत शाह निवासी कपिया जिला सीवान बिहार, कमेश्वर महतो पुत्र उमाशंकर महतो निवासी रगडग़ंज सीवान, विनोद शाह पुत्र किशन शाह निवासी झांझांवा सीवान, पप्पू सिंह पुत्र दुधनाथ सिंह राजपूत निवासी नाजीरगंज जिला छपरा, बिहार व अनिल पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी बरवा घाट छपिया जिला छपरा हाल गुढ़ा शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर हत्या में काम लिये हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। 
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई मुकेश वर्मा, एसआई शिचरण, उगमाराम, एएसआई पृथ्वीराज, एचसी सचिंद्र मोहन, मनीष कुमार, सौराज, राधेश्याम व संदीप शामिल थे। 

  •  ये रहा था विवाद का कारण 

सीआई मुकेश वर्मा ने बताया कि गुढा में रहने वाले आशीष और विशाल दोनों एक ही कमरे में  रहते थे। धुलंडी के दिन विशाल ने शराब पी ली। इसके चलते उसे उल्टी होने लगी। विशाल ने जिस मकान में वह किराये से रहता था, उसी मकान के आंगन में उल्टी कर दी। उल्टी के छीेंटें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के चप्पल को भी लग गये। इसे लेकर विशाल को चप्पल साफ करने के लिए  कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया,जिससे सुधीर की मौत हो गई।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है