कीर एवं रावणा राजपुत समाज ने कीया बाबा रामदेवजी का बीज व्रत उद्यापन महोत्सव: समाज ने निकाला जुलूस, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
51जोडे ने दी यज्ञ में आहुतियां
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के कीरो का बाड़ा में बाबा रामदेवजी के बीज व्रत उद्यापन महोत्सव पर शनिवार को बैंड बाजों, डीजे के साथ जल यात्रा का जुलूस निकला। भजन कीर्तन पर श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। समस्त कीर एवं रावणा राजपुत समाज द्वारा 1 दिवसीय बाबा रामदेवजी की बीज व्रत उद्यापन महोत्सव का आयोजन हुआ। गुरला गोराजी मंदिर से ढ़ोल बाजों और डीजे के साथ शोभायात्रा यात्रा शुरू हुई जो गुरला बस स्टैंड बाजार के मुख्य मार्गों से निकले जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पंडित लादु लाल तिवाड़ी के सानिध्य में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ ।पंडित भेरू लाल तिवाड़ी के मुखारविंद विदं से वेदिक मंत्रोच्चार के साथ 51 यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां दी
51जल कलश लिए थी महिलाएं - महोत्सव पर निकले जुलूस में कीर एवं रावणा राजपुत समाज की 51 महिलाएं सिर पर जल कलश लिए चल रही थी। सजी-धजी महिलाएं जुलूस में पारंपरिक गीत गा रही थी। जुलूस में श्रीबाबा रामदेवजी की आकर्षक झांकी सजाई गई। 1 दिवसीय बीज व्रत उद्यापन महोत्सव पर शनिवार को देवताओं की पूजा,हवन पूर्णाहुति, सत्संग और कार्यक्रम हुआं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।