रोको और टोको अभियान के अन्तर्गत सुमंगल सेवा संस्थान ने बाटें 126 नि:शुल्क मास्क
भीलवाड़ा
बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान की पहल पर रोको और टोको अभियान के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य किया गया
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक पार्कों को आमजन के लिए बंद कर दिए जाने के पश्चात प्रातः काल भ्रमण एवं व्यायाम के लिए खुली सडकों पर आम जन की आवाजाही बढी है और उनमे से कई लोग सार्वजनिक स्थलो पर बिना मास्क लगाए घूमते दिखाई देते है इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रख जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्थान के सदस्यो द्वारा टंकी के बालाजी कोटा बाई पास रोड जैसे सार्वजनिक स्थलो पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगो को रोकने और टोकने के साथ ही नि:शुल्क मास्क भी उपलब्ध करवाए गए साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग एवं साबुन अथवा सेनिटाईजर से बार बार हाथ धोने के बारे में जानकारी देने के साथ कुल 126 मास्क नि:शुल्क वितरित किए गए
आयोजन मे संस्थान के मुरलीधर तोतला दिनेश सेन मुकेश यादव सोनू माली विजयलक्ष्मी समदानी नारायण तेली सौरभ पुरोहित घनश्याम दीपक समदानी रामचन्द्र मूंदडा पवन वर्मा सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया जा रहा है एवं संस्थान के सदस्यो की इस पहल की स्थानीय निवासियों द्वारा सराहना भी की जा रही है।
भीलवाड़ा से राजकुमार गोयल