डिजिटल प्रवेशोत्सव से होगा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों का शत-प्रतिशत सर्वे: ठहराव की बनेगी कार्ययोजना

Jun 27, 2022 - 03:45
Jun 27, 2022 - 03:52
 0
डिजिटल प्रवेशोत्सव से होगा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों का शत-प्रतिशत सर्वे: ठहराव की बनेगी कार्ययोजना

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में इस बार शिक्षा विभाग डिजिटल प्रवेशोत्सव मनाएगा। सर्वे सीटीओ ऐप के माध्यम से ड्रॉपआउट एवं अनामांकित बच्चों की रिअल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसके माध्यम से कम समय में सूचनाएं एकत्र हो पाएगी और ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बच्चों को नजदीकी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाना संभव हो सकेगा। सर्वे सीटीओ ऐप के लिए एजुकेट गर्ल एनजीओ के माध्यम से 17 जून को जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण जिला कलक्टर सभागार में किया गया। इस बैठक में एजुकेट गर्ल एनजीओ के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद 24 जून से 26 जून तक प्रत्येक ब्लॉक में समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा एक सर्वेयर को प्रशिक्षण दिलाया गया। ब्लॉक स्तरीय परीक्षण उपरांत पीईईओ स्तर पर सभी शिक्षकों को इस ऐप के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। अनामांकित और ड्रॉप आउट बच्चों का इस ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाना संभव होगा । इसी क्रम में ब्लॉक सुवाणा, बनेड़ा,हुरड़ा तथा शाहपुरा में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा एक सर्वेयर की ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति तैयार करने के लिए प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई। सुवाणा में उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साबिया बानो, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने भाग लिया। ब्लॉक बनेड़ा में आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा योगेश पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक, शाहपुरा में उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा हुरड़ा में सर्वे सीटीओ एप के प्रशिक्षण में तहसीलदार , बीडीओ , सीबीईओ सहित समस्त पीईईओ तथा सर्वेयर ने बैठक में भाग लिया। शिक्षकों को सर्वे कार्य में ईमानदारी और पारदर्शिता रखते हुए नामांकित बच्चों को चिन्हित कर अपने विद्यालय में नामांकित करवाए जाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने नामांकन के बाद उन बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है