शाहपुरा ब्लाॅक स्तर पर प्रवेशोत्सव हाउस होल्ड सर्वे को लेकर दी गई ट्रेनिंग: प्रवेश के लिए डिजिटल डेटाबेस का निर्माण को शिक्षक गंभीरता से लेवें- यादव
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा की उपखंड अधिकारी सुनिता यादव की अध्यक्षता में रविवार को पंचायत समिति सभागार में डिजिटल प्रवेशोत्सव सर्वे को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सर्वे सीटीओ एप्लीकेशन के उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग के माध्यम से नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्रापआउट बच्चों एवं प्रवासी श्रमिकों के 0 से 18 वर्ष के बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय से जोड़ने के लिए हाउस होल्ड सर्वे सीटीओ एप का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा दिया। यह सर्वे 1 जुलाई से प्रांरभ किया जायेगा।
यह प्रशिक्षण 2 सत्र में आयोजित हुआ जिसें पीईईओ स्तर से संभागी शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डा. महावीर कुमार शर्मा, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक, अतिरिक्त विकास अधिकारी महबूब उपस्थित मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी सुनिता यादव ने चाइल्ड ट्रैकिंग के माध्यम से पूर्व में नामांकित व बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने तथा बच्चों का स्वास्थ्य सर्वे करने व आगे नियमित प्रवेश के लिए डिजिटल डेटाबेस का निर्माण संबंधी दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी व कार्मिक इस कार्य को गंभीरता से लेवें तथा इसमें कहीं पर भी कोई कोताही नहीं बरती जाए। यादव ने डिजिटल प्रवेशोत्सव के तहत ट्रेनिंग में मौजूद अधिकारियों को एप्लीकेशन के माध्यम से पूर्व में नामांकित व अनामांकित बच्चों का स्वास्थ्य सर्वे शत् प्रतिशत कवरेज करने को निर्देशित किया। उन्होंने प्रवेशोत्सव के तहत प्राप्त डाटा से बच्चों का विद्यालय में नामांकन करने को कहा।
इस प्रशिक्षण में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मराम चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रांरभिक) योगेश पारीक, एडीपीसी प्रहलाद पारीक ने भी भीलवाड़ा से पहुंच कर शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये तथा सभी पीईईओ से कहा कि सर्वे प्रांरभ करने से पूर्व पंचायत मुख्यालय पर कार्मिकों को एप् का प्रशिक्षण देवें। इस मौके पर एपीसी गरीमा व्यास, पीओ राजेश मीणा, एज्यूकेट गल्र्स के जसविन्द्र सिंह, उमेश खटीक, गणपत मेघवाल के अलावा पंचायत समिति के सुर्यप्रकाश शर्मा, ब्लाक स्तरीय अधिकारी व पीईईओ मौजूद रहे।