भीलवाड़ा में CGST की कपडा व्यापारियों पर कार्रवाई, लाखों की चोरी पकड़ी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) वस्त्र नगरी भीलवाडा मे आज केन्द्रीय अप्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड( CGST) की उदयपुर की टीम ने बडी कार्यवाही करते हुए बडी कर चोरी पकडी ।
विभागीय सूत्रों के अनुसार केंद्रीय अप्रत्यक्ष सीमा शुल्क बोर्ड उदयपुर टीम ने आज लंबे समय से चल रही ।
सर्विलेंस सूचना के आधार पर भीलवाड़ा में ओम टावर जय गणेश और गोविंद टेक्सटाइल कपड़ा व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की जांच पड़ताल में करीब 60 लाख की पेनल्टी सही चोरी पकड़ी गई खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी केंद्रीय प्रत्यक्ष सीमा शुल्क बोर्ड की आज हुई इस कार्यवाही से भीलवाड़ा के कपड़ा व्यापारियों में खलबली सी मच गई और कई व्यापारी भूमिगत हो गए