लाखों रुपए के गहनों सहित डेढ़ लाख की नकदी चोरी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना सर्किल के निम्बाहेडाकला गांव में मध्य रात्रि के बाद घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों सहित डेढ़ लाख की नकदी चुरा ले गए घर में सो रही महिला व उसकी पुत्रियों को बाहर से बंद कर के दुसरे कमरे में रखी आलमारी व बक्सै के ताले तोड़कर के चोर गहनों सहित नकदी चुरा कर फरार हो गए मामले की जानकारी गुरुवार सुबह जब महिला उठी तो दरवाजा बाहर से बंद मिला।
निम्बाहेडाकला ग्राम निवासी महेंद्र सिंह पुत्र जय सिंह कानावत ने गुरुवार को थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार सायं काम पर चला गया घर पर उसकी पत्नी तथा पुत्रियां थीं रात्रि के बारह बजे पत्नी व पुत्रीया एक कमरे मे सो गए वहीं दुसरे कमरे के ताला लगा दिया मध्य रात्रि के बाद घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे में सो रही महिला वाले कमरे को बाहर से बंद करके के दुसरे कमरे के ताले तोड़कर के अंदर घुसे चोरों कमरे के अंदर रखी आलमारी तथा लोहे के बक्से के ताले तोड़कर के अंदर से सोने की कान की झुमरिया चार जोड़ी 4 तोला,झेला दो जोड़ी 3तोला,गले का हार ( नेक्लेस) पांच नग 10तोला,बाजू दो नग 10तोला, दो सोने की चैन 4तोला,छह अंगुठी 4तोला, दस जोड़ी कान के लोंग 2 तोला, एक सोने की चैन 2तोला, तीन जोड़ी कान के टोपिस 3तोला,छह नग हाथ का पुचा 9तोला,दो सोने के कड़ 2तोला तथा चांदी के पांच पायजेब जोड़ी 250ग्राम, बड़ी पायजेब जोड़ी 1किलो ,50चांदी के सिक्के तथा डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा कर के फरार हो गए गुरुवार तड़के चार बजे उसकी पत्नी कुशल कंवर जब उठी तो दरवाजा बाहर से बंद होने के साथ ही ओढ़नी से दरवाजे बांध के रखा था महिला के हल्ला मचाने पर आसपास पड़ोस के लोगों ने बंद दरवाजे को खोला साथ ही चोरी की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए साथ वारदात की सूचना पर दिवान गणपत सिंह मीणा ने मय जाब्ते के मौके पर पहुंच कर के घटना स्थल का मौका मुआयना कर के निरीक्षण किया साथ प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है
दीवार फांदकर के अंदर घुसने के बाद मकान के पीछे खेत की और जाने वाले दरवाजे को खोलकर के वारदात को अंजाम देने के बाद चोर भाग निकले
- निकली गहनों को गांव से आधा किलोमीटर दूर नाडी की पाल पर फैंक गए-
चोरों ने घर से चुराए गहने लेकर के गांव के बाहर एक नाड़ी पर पहुंचे वहां पर सोने चांदी के गहनों की जानकारी करने के बाद असली गहने तो अपने साथ ले गए तथा नकली गहने फैक कर भाग निकले