शहर में केबिन की आड़ में अवैध धंधे: राजस्थानी जनमंच द्वारा लोक अदालत में वाददायर, जिला कलेक्टर सहित 8 प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा नोटिस
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है लेकिन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण टाट के पैबंद के समान है एक तरफ सरकारी जमीन पर केबिन ,स्थाई अतिक्रमण टेंट तंबू लगाकर बांस की लकड़ी लगाकर सैकड़ों जगहों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है प्रशासन की चुप्पी एवं अनदेखी के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और इन केबिन के साथ टेंट तंबू की आड़ में कई अवैध गतिविधियां चलाई जा रही है इस कारण अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है इससे आमजन में डर एवं भय हैं
राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि चित्तौड़ रोड पर सज्जन विला शांति टावर कमला विहार केसरिया पारस केसर कुंज सहित विभिन्न कॉलोनियों पटेल नगर 200 फीट रोड के आसपास बसी हुई है और सैकड़ों परिवार इन मकानों में निवासरत है इन अतिक्रमण की वजह से होने वाली अवैध गतिविधियों के कारण महिलाओं एवं बच्चों राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है आमजन में भारी आक्रोश है के दिनों में होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सरकारी जमीन पर हो रहे इसी को लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा एडवोकेट गोपाल सोनी के मार्फत स्थाई लोक अदालत द्वारा प्रकरण संख्या 144 /22 के दिनाक 31 मार्च 2022 द्वारा जिला कलेक्टर नगर परिषद सभापति नगर परिषद आयुक्त आबकारी विभाग यूआईटी सचिव यूआईटी अधीक्षण अभियंता थानाधिकारी प्रतापनगर को नोटिस जारी कर 8 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे स्थाई लोक अदालत कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है