कार बेकाबु होकर डिवाइडर से टकराई , तीन की मौत, दो घायल
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाडा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में अजमेर हाइवे पर जालखेड़ा चौराहे पर बीती शाम कार के बेकाबु होकर डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें बैठे भाई-बहन व भतीजे की मौत जबकि मृतक की पत्नी सहित दो लोग घायल हो गये। दोनों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दरअसल, मांडल थाना क्षेत्र के भदालीखेड़ा ग्राम से कुछ लोग अपनी रिश्तेदारी में कार से हुरड़ा गये थे। ये लोग हुरड़ा से भदालीखेड़ा के लिए रवाना हुये। अजमेर हाइवे स्थित जाल खेड़ा चौराहे पर इनकी कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये। आस-पास मोजूद लोग मौके पर पहुंचे ओर पुलिस को सूचना देते हुये घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवा दिया। जहां भदालीखेड़ा की बेटी और साकेत, कोटा निवासी परवीन बानो 37 पत्नी अब्दुल रहीश, इसके भतीजे आरीश 11 पुत्र असलम भदालीखेड़ा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं भदालीखेड़ा निवासी असलम पुत्र अशरफ, इसकी पत्नी जुबेदा बानू व जूनावास निवासी इरफान पुत्र मोहम्मद रफीक पठान को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। सोमवार अल सुबह असलम ने भी दम तोड़ दिया। इरफान व जुबेदा को उपचार जारी है। उधर, भाई-बहन व भतीजे की मौत की खबर से भदालीखेड़ा में शोक छा गया। भाई-बहन व भतीजे के शव परिजनों को सौंप दिये। उधर, असलम व उसके बेटे आरीश के शव जेैसे ही भदालीखेड़ा पहुंचे। परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। गांव में शोक छा गया। गुलाबपुरा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।