मेवाड़ महासभा करेगी विधवा,अनाथ,असहाय महिलाओं के बच्चों का निशुल्कः विवाह
भीलवाडा / बृजेश शर्मा :- श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा)की आम बैठक महासभा के अध्यक्ष एवं बेंगू नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर बेंगू की अध्यक्षता एवं संरक्षक मदन लाल लुडंर पूर्व संरपंच काछोला,ओमप्रकाश बुलिया भीलवाड़ा उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद,इन्द्र चन्द तोलम्बिया पूर्व चैयरमैन गुलाबपुरा के मुख्य आतिथ्य तथा उपाध्यक्ष बालमुकुन्द तोलम्बिया,आगूंचा अध्यक्ष भंवरलाल तोलम्बिया,शाहपुरा अध्यक्ष रमेश चन्द्र बुला,रायपुर संरपच के रामेश्वर लाल छीपा,बिजौलिया अध्यक्ष सत्य नारायण सर्वा के विशिष्ट आतिथ्य तथा महिला जिलाध्यक्षा मंजू छीपा,मेवाड़ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा संतोष कीजड़ा के आतिथ्य में संत नामदेव भवन विधुत नगर संजय कोलोनी भीलवाड़ा में सम्पन्न हुई,यह जानकारी देते हुए पूर्व नगर कार्यकारी अध्यक्ष एवं महासभा के सचिव कृष्ण कुमार बुला ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर,नामदेव भगवान की आरती की गई,तत्पश्चात कवि ओमप्रकाश "उज्जवल" द्वारा ज्ञानवापी,महाराणा प्रताप पर व ओजस्वी,कवियत्री शिला "क्षितिजा" द्वारा मां पर काव्य पाठ किया,
,महासभा का 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन कोटड़ी चारभुजानाथ के श्री चरणों में देव उठनी ग्यारहस दिनांक 4 नवंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है उसमें विधवा,अनाथ एवं असहाय महिलाओं के बच्चों का विवाह निशुल्कः करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया,साथ ही विधवा सहायतार्थ प्राप्त आवेदनों पर विचार शीध्र ही 5100/- की सहायता जारी करने का निर्णय भी लिया गया। उपरोक्त विवाह सम्मेलन के पम्पलेट तथा समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा का माह मई 22 के अकं का विमोचन अतिथि सहित सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया तथा समाज की पत्रिका के अधिक से अधिक सदस्य बनाने एवं विज्ञापन देने पर जोर दिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भामाशाहों द्वारा आर्थिक एवं अन्य धोषणायें की गई।
सम्मेलन व्यवस्थाओं को व्यवस्थित एवं सुचारु रूप प्रदान करने हेतु विभिन्न समतियों का गठन के बारे में उपाध्यक्ष बाल मुकन्द तोलम्बिया द्वारा जानकारी दी गई, बैठक में जयपुर,भीलवाड़ा,शाहपुरा,माडंल,कोट़डी,सागांनेर,बिजौलिया,बेंगू,काछोला,आगूंचा,गुलाबपुरा माडंलगढ़,मावली,आरणी,शभुंगढ,एकलिंगपुरा,जसनगर,डाबला आदि से महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।