स्मैक के दलदल मे फंसे सैकड़ों जहाजपुर के युवा, बेखबर जिम्मेदार
जहाजपुर (आज़ाद नेब) स्मैक जिसे धीमा जहर भी कहा जाता है इसके नशे में सैकड़ो जहाजपुर के युवा फंस चुके है। गुपचुप तरीके से नगर में 400 रुपए टोकन के हिसाब से धड़ल्ले से बिक रहा है युवा इसकी जद में आ चुके हैं। जिम्मेदार विभाग ने अभी तक इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की है। नशे के दलदल में फंसने वालों में अच्छे अच्छे परिवारों के बच्चे भी शामिल हैं जो पढ़ने लिखने की उम्र मेें नशे के आदी होते जा रहे हैं। सुनसान से रहने वाले स्थलाें पर इसका व्यवसाय ज्यादा फलफूल रहा है। इस नशे के चलते क्षेत्र में चोरियां एवं अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मैक की 1 ग्राम की पुडिया 700 रुपए में आती है, इसकी यहां 20-20 प्वांइट की 5 पुडिया (टोकन) बनती है, जो 300 से 400 रुपए में बिकती हैं। यानि 1 ग्राम के 15 सौ से 2 हजार रुपए तक वसूले जाते। रोज़ाना 150 से 200 टोकन बिक जाते है। यानी महिने में 24 लाख रुपए की स्मैक का कारोबार यहां गैर कानूनी तरीके से चल रहा है। लेकिन इसकी तहकीक अभी तक ना ही तो नारकोटिक्स विभाग और पुलिस विभाग ने नहीं की है। चुनाव के मध्य नजर यह कारोबार और फल फूल रहा है।