आसीन्द विधायक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने पर 18 अप्रेल को बैठगें धरने पर
राज्य सरकार जानबूझ कर आसींद की कर रही है उपेक्षा - विधायक सांखला
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के आसींद हुरड़ा विधायक जब्बरसिह सांखला ने राज्य सरकार पर आसींद विधानसभा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए 18 अप्रेल सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठने की घोषणा की है। सांखला का आरोप है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार उनके भाजपाई होने के कारण क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।
रविवार को आसींद में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सांखला ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर कल धरने पर बैठेंगे। धरना कल 10बजे से शुरू होगा। जिसमें जिले के भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल होगें।
सांखला ने बताया कि आसींद क्षेत्र की खराब सड़को को लेकर जिसमें कटार से कटार चोराहे तक तथा दौलतगढ़ चोराहे से वाया दौलतगढ़ तिलोली दहीमथा तक यह सड़के पूरी तरह से बेकार हो चुकी है। लोग परेशान है। इसको लेकर उनके द्वारा विधानसभा सत्र में भी मांग रखी लेकिन अभी तक सरकार ने इसकी और ध्यान नही दिया है। जब कि डिस्ट्रिक मिनरल फंड में सबसे ज्यादा पैसा आसींद हुरड़ा विधानसभा का जाता है। राज्य सरकार ने इन सड़कों को सुधारने में अभी तक कोई रुचि नहीं ली है।
सांखला ने दूसरी मांग में बताया कि अकाल की स्थिति को देखते हुए हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उचित मूल्य के चारा डिप्पो खोले जाए तथा ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली अघोषित विधुत कटौती को रोका जाए। बदनोर में सीएचसी में चिकित्सकों के पद खाली है यहां पर चिकित्सको तत्काल लगाया जाए।
विधायक जबर सिंह सांखला ने बताया कि इस धरना कार्यक्रम में जिले के समस्त भाजपा के पदाधिकारी भाग लेंगे। मीडिया से रूबरू होते समय आसीन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा, नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू, नगर पालिका उप चेयरमैन विक्रम सिंह चुंडावत भी मौजूद रहे।