कोरोना काल के बाद पहली बार बोर्ड के इम्तहान में बैठे आठवीं के विद्यार्थी, राणावास सेंटर पर एक छात्रा की बिगड़ी तबीयत
मारवाड़ (पाली, राजस्थान/ मुकेश कुमार गोपावास) मारवाड़ जंक्शन मारवाड़ जंक्शन उपखंड में रविवार को आयोजित आठवीं कि बोर्ड परीक्षा में 30 परीक्षा केंद्रों पर आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः 9:00 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी पहुंचने लगे तो वही 10:00 बजे विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उन्हें अपने रोल नंबर, रूम नंबर, बताकर उन्हें परीक्षा कक्ष में दिया प्रवेश । सेंटर पर हवा पानी और बैठने की भी रही उचित व्यवस्था ।
राणावास में बैठक क्षमता से अधिक विधार्थियों ने दी परीक्षा
मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक के राणावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित आठवीं कि बोर्ड परीक्षा में विधार्थियों के बैठने कि क्षमता से अधिक विधार्थी होने पर प्रधानाचार्य के कक्ष में भी विधार्थियों के बैठने कि व्यवस्था कि गई इस सेंटर पर 19 स्कूलो से कुल 231 विधार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 3 विधार्थी अनुपस्थित रहे ।
दिशा निर्देश के दौरान एक छात्रा कि बिगड़ी तबीयत।
राणावास परीक्षा सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व विधार्थियों को दिये जाने वाले आवश्यक दिशा-निर्देश के दौरान एक छात्रा कि अचानक तबियत खराब होने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई
जिसका वहा उपस्थित स्टाफ के द्वारा तुरंत प्रभाव से प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद छात्रा कि तबियत में सुधार आने पर उसने परीक्षा दी ।
तपती लू में अपने बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावक
रविवार को आयोजित आठवी बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों कि परीक्षा खत्म होने से तपती लू में उनके अभिभावक अपने बच्चों को लेने पहुंचे ।