खेड़ा में संस्कृत विद्यालय के पास गंदगी जमा होने से बचो में बीमारी होने का भय
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कस्बे के खेड़ा में संस्कृत विद्यालय के पास हो रही गंदगी कि बदबू आने से आमजन, विद्यार्थी परेशान व वही बच्चे के बीमार होने भय बना हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बच्चे जो स्कूल में जाते हैं वहां हो रही गंदगी से बच्चे बीमार हो रहे हैं, विद्यालय के आमने-सामने व पास में इतनी गंदगी हो रही है जो कि वहां आम नागरिक भी गुजरता है तो उसको भी इतनी बदबू आ रही है कि मुंह पर कपड़ा लगाकर निकलना पड़ रहा है, इस हालत में स्कूल में जो बच्चे अध्ययन कर रहे हैं उनका क्या हाल होता होगा, ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसी हालत रही तो स्कूल के तालाबंदी कर दी जाएगी, हमारे जो बच्चे इस विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं उनको दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करवाया जाएगा, यहां सफाई ग्राम पंचायत द्वारा की जाती है लेकिन काफी समय से सफाई नहीं की जा रही है इसलिए गंदगी के ढेर इकट्ठे हो गए हैं वह मृत सुअर पड़े हुए हैं जिसकी बदबू आने से विभिन्न तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बन रही है। जबकि ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का भुगतान सफाई के नाम से उठाया जाता है उनके बावजूद भी ऐसी स्थिति है जिसकी कोई सुध लेने वाला ही नहीं है।
मंजू पुरोहित (प्रधानाध्यापिका संस्कृत विद्यालय कारोई) का कहना है की- तेज बदबू आने से बच्चों को पोषाहार योजना के तहत जो दूध व खाद्य सामग्री दी जाती है जिससे बच्चे उल्टियां करने लग रहे हैं वह पालनहार योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं इतनी गंदगी व बदबू हो रही है जिसका समाधान किया जाए