26 दिसंबर से चक्रमहातीर्थ नैमिषारण्य धाम सीतापुर (उत्तर प्रदेश) में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आनंद
गुरला ,बद्री लाल माली
गुरला:-श्री वल्लभ संकीर्तन सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा संचालित प्रतिवर्ष तीर्थ यात्राओं के क्रम में प्रत्येक तीर्थ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में इस वर्ष दिसंबर 2023 में समस्त तीर्थ का संगम श्री नैमिषारण्य चक्र महातीर्थ की पावन भूमि में दिनांक 26 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर के भीलवाड़ा जिला क्षेत्र से मांडलगढ़, शक्करगढ़, बीगोद, रायला, टोडारायसिंह ,चित्तौड़गढ़,बूंदी नीमच आदि क्षेत्र से तीर्थ यात्री 25 दिसंबर को प्रस्थान करेंगे एवं सात दिवस पर्यंत कथा भागवत भक्त परम पूज्य गौवत्स पं."विष्णुश्री" कृष्णतनय जी महाराज(शक्करगढ) द्वारा श्रवण करवाया जाएगा साथ ही नैमिषारण्य 84 कोस दर्शन वाहनों द्वारा करवाए जाएंगे हमारे भीलवाड़ा क्षेत्र से अनेक भक्तों का इस आयोजन में सहयोग रहेगा