राजेन्द्र मार्ग विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिला कलक्टर ने किया सम्मानित
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :- 13 जून। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने माल्यार्पण एवं मोमेन्टों द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को अच्छा करियर चुनने के लिए कई टिप्स भी दिए और कहा कि वे अपनी पसंद के अनुसार करियर को चुने ।
शमोदी ने संस्थाप्रधान डाॅ श्यामलाल खटीक एवं स्टाॅफ के सभी साथियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ श्यामलाल खटीक ने जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजेश गोयल, सीडीईओ ब्रह्माराम चैधरी, अतिरिक्त निदेशक कमलेश शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कलक्टर मोदी ने मौजूद छात्रों के अभिभावकों से आग्रह भी किया कि वह बच्चों को मोबाइल का अनावश्यक उपयोग करने के बजाय अच्छी किताबें पढ़ने में ध्यान दे। आज जो कामयाबी मिली है उसे हमेशा कायम रखना है। जीवन में हमेशा मेहनत को बरकरार रखना है।
अपने उद्बोधन में छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने व पुस्तकालय का अधिकतम उपयोग करने के लिये प्रेरित किया। जिला कलक्टर प्रतिभावान छात्रों व उनके अभिभावकों से रूबरू हुए एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में अंशुल सोनी, पीयूष दमामी, निरंजन कुमार शर्मा, विशाल सोनी, योगेश रामचन्दानी, सन्नी टेलर, आसिफ अंसारी आदि ने उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम पश्चात् जिला कलक्टर ने जिला सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने पुस्तकालय में रीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत भी की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य भागचन्द सोमानी, रमाकान्त तिवाड़ी, भैरूलाल नायक, राजेश कुमार वैष्णव, राजेन्द्र सिंह पीपाड़ा, केसरीमल खटीक, राजीव पिल्लई, रामप्रसाद माणम्या आदि उपस्थित थें।