जेसीबी से हटवाया आम रास्ता का अतिक्रमण, सीसी रोड और नालियां बनाने से ग्रामीणों को आवागमन मैं सुविधा मिलेगी
आसींद --रूप लाल प्रजापति
जिले की आसींद उपखंड क्षेत्र की आमेसर ग्राम पंचायत कस्बे कुमारो की झोपड़ियां शिवनगर मैं कई वर्षों पुराना आप रास्ते का अतिक्रमण हटाया ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल मेघवंशी ने बताया कि जेसीबी के पंजे चलाकर गांव के मुख्य मार्ग में सड़क पर पानी भरे रहने की समस्या से निजात दिलाने के लिए आम रास्ते का सभी की सहमति और ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस भेजकर रास्ते मैं जेसीबी से अतिक्रमण हटाया, अशोक पीपाड़ा मंडल अध्यक्ष समाजसेवी ने बताया कि आम रास्ता बाधित होने से राहागीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था प्रशासन ग्राम पंचायत और ग्रामवासी के सहयोग से अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया आम रास्ते खुला होने से शिव नगर कुमार की झोपड़ियां का मुख्य मार्ग सीसी रोड का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है ग्रामीणों ने समाजसेवी पीपाडा को बताया कि आने - जाने में परेशानी होती है जब सीसी रोड बन जाने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी सरपंच ने ग्रामीण को कहां की पहले नाली सड़क ना होने से बारिश के दिनों में बड़ी समस्या हो जाती थी सरपंच ने आश्वासन दिलाया और कहा की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा गजमल प्रजापति ने बताया कि बारिश के दिनों में घरों में घुटनों तक पानी जमा हो जाता था ग्रामवासयों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा था इस समस्याओं को ग्राम पंचायत द्वारा जल्दी ही कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया!