तीन मकानों व एक मंदिर में रहस्यमयी दरारो से छत की पट्टियां टूटी, बड़ा हादसा टला
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर में गुरुवार रात को तीन मकानों व एक मंदिर में पटिया वह छज्जा गिरने से भारी नुकसान हुआ गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहाँ के लोगो का कहना है कि उपनगर पुर में कई समय से संभवत खनन कंपनी के कारण आ रही दरारों का दौर फिर से चालू हो गया पुर के खटीक मोहल्ले में प्रभुलाल खोईवाल के मकान का छज्जा गिर गया नाथू लाल पिता किशन खोईवाल छत पर बने कमरे की पटिया टूट कर गिर गई गनीमत रहेगी उस समय कमरे में कोई नहीं था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था कमरे की पटिया टूट कर गिर जाने से काफी नुकसान हुआ नीचे के कमरे पर भी दरारें आ गई
जिससे कमरे को खाली कर अन्यत्र रहने के लिए व्यवस्था की गई जाट मोहल्ले में रहने वाली लाली देवी पत्नी शंकर लाल जाट के मकान में भी दरारे आ जाने से दीवारें फट गई तथा लहरी देवी नानू राम जाट के मकान की दीवारें भी फट गई ओर खटीक मोहल्ले में घनश्याम खटीक के मकान का प्लास्टर गिर गया तथा चंदा प्रभु जी मंदिर में भी दरारें आ गई तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की उपस्थिति में प्लास्टर गिरने से पत्रकार की पुत्री राधिका सिंघवी जो ड्रिप चढ़ाने गई थी बाल बाल बची।
जानकारी मिलने पर पुर के लोगों में फिर से आक्रोश व्याप्त हो गया तथा पुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया व राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल अचार्य ने अपने अपने संगठन पदाधिकारियों के साथ प्रभावित मकानों का निरीक्षण किया। उक्त नुकसान की सूचना उपखंड अधिकारी ओम प्रभा को भी दी गई तथा पुर थाने पर भी सूचनाएं दी गई।
पुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया ने कहा है कि समिति द्वारा फिर से खनन कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। आचार्य का कहना है कि पुर के मकानों में हुए नुकसान के लिए जिंदल सा के अधिकारियों द्वारा भी पुर के मकानों का निरीक्षण किया जाकर प्रभावितों की सहायता की जानी चाहिए तथा पुर के विकास में सहयोग करना जिंदल सा का दायित्व है इसके लिए उनके संगठन द्वारा खनन कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की जाएगी।