श्रीदाऊजी फाग महोत्सव एवम् श्री खाटू श्याम कथा महोत्सव का विराट आयोजन 26 मार्च से
गुरला:-मेवाड़ खेराड़ परिक्षेत्र में स्थित शक्करगढ ग्राम में अतिपौराणिक मंदिर श्रीदाऊजी महाराज का एकमात्र मंदिर है जहां प्रतिवर्ष फाग महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता रहा है उसी क्रम में इस वर्ष प्रथम बार ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर महिला मंडल शक्करगढ की बैठक संपन्न हुई जिसमे महिला मंडल सदस्य ने बताया कि हमारे क्षेत्र में यह अनोखा आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस बार विशेष रूप से प्रथम बार ऐतिहासिक श्री खाटू श्याम कथा का वाचन गौवत्स पं "विष्णुश्री"कृष्णतनय जी महाराज द्वारा दिनांक 26 से 28 मार्च तक प्रतिदिन दिन में 12 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा और साथ ही 28 मार्च को कोटड़ी श्याम जी से पधारे विशेष पाकशास्त्री जी द्वारा भव्य छप्पनभोग मंदिर परिसर में अपरस सेवा में रहते हुए बनाकर भोग धराया जायेगा एवम भव्य फाग महोत्सव में विशेष भजन गायक गणों द्वारा भजन प्रस्तुति और वृंदावन के कलाकारों द्वारा लट्ठमार होली खेलते हुए दर्शन और 2 क्विंटल फूलो द्वारा होली महोत्सव होगा और खाटू श्यामजी का भव्य दरबार सजेगा। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के संदर्भ में कमेटी गठित की गई।
- बद्रीलाल माली