जनसुनवाई: टेंडर समाप्ति के 5 दिन बाकी, काम अधुरा लापरवाही की हद
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) जनता जल योजना के अंतर्गत ग्राम खजूरी एवं बांकरा में पानी की टंकी सफाई एवं मरम्मत, पूरे ग्राम में नई पाइप लाइन बिछाकर घरों में नल कनेक्शन देने की योजना है। तकरीबन 6 माह पूर्व जलदाय विभाग द्वारा टेंडर निकाल कर इस कार्य को ठेके पर दिया गया। टेंडर कार्य पूरा करने के लिए 5 दिन बाकी रहे हैं लेकिन अभी तक लोगों के ना ही तो नल कनेक्शन हुए हैं और ना ही टंकी की सफाई एवं मरम्मत हुई है और ना ही पाइप लाइन दबाने के दौरान जो सीसी रोड तोड़ा गया ना ही उसको बनाया गया है वर्तमान में बारिश का दौर जारी है रोड़ टूटा होने की वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पीएचडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। जबकि जलदाय विभाग के अयन मंयक शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने स्वीकारा कि कार्य समाप्ति की अवधि केवल 5 दिन बाकी रहे है। ठेकेदार पर अधिकारियों के विशेष स्नेह के चलते हैं ग्रामीणों को कीचड़ से निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में कई बार बताने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई।