बर्डोद से हरिद्वार कावड दल हुआ रवाना: परिजनों का लिया आशीर्वाद
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे में सुबह करीब 11 बजे घंटाघर घर के समीप स्थित शिव विधा मंदिर के सानिध्य में बर्डोद से हरिद्वार कावड लेने के लिए क्षेत्र के दस सदस्यो का दल पैदल रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व कावड दल ने शिवालय में भगवान की पूजा अर्चना की। साथ ही अपने परिजनों का आशीर्वाद लेकर पदयात्रा शुरू की। कावड दल के राजु मास्टर ने बताया कि 26 जुलाई को हरिद्वार से कावड लेकर वापिस गांव लौटने पर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना के बाद कावड चढ़ाएंगे। वहीं भगवान शिव को अपना आराध्य मानने वाले श्रद्धालु कस्बा क्षेत्र के बाजार में खरीददारी करते नजर आए। मार्गों पर पदयात्रियों के लिए जगह जगह पर सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा शिविर लगाकर पदयात्रा करने वाले शिव भक्तों की सेवा की जा रही है। पैदल यात्रा के लिए शयाम सैनी, संदीप, शेर सिंह,मिंटु, विकास,मंयक, हेमंत,मोनू, नरेंद्र, सहित अन्य लोग रवाना हुए।