मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष का नौगावा में किया भव्य स्वागत
नौगावा (अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष एवम पूर्व रामगढ़ विधायक जुबेर खान का सोमवार को नौगावा में सर्व समाज के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व विधायक जुबेर खान को नौगावा बस स्टैंड से डीजे के साथ सैनी धर्मशाला तक ले जाया गया। सैनी मंदिर पर सर्वसमाज के सदस्यों के द्वारा साफा पहनाकर और मुकुट पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। रामगढ़ उप प्रधान अतर सैनी ने बताया की नौगावा को इस बजट सत्र में नगरपालिका घोषित किया गया। साथ ही नौगावा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। ये सभी कार्य जुबेर खान के प्रयासों से हुए है। आज से पहले किसी भी विधायक के द्वारा क्षेत्र में इतने काम नहीं करवाए गए। इस कारण आज मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान का सैनी मंदिर के प्रांगण में सम्मान किया गया। मेवात बोर्ड अध्यक्ष ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सब के लिए भाई ही हु। मुझे मंत्री की जगह भाई जुबेर कहकर संबोधित करे। आपके क्षेत्र में कोई भी कार्य करना तो आप मुझे बताए मैं उस कार्य को प्राथमिकता देते हुए करवाने का प्रयास करूंगा। विकास करना मेरा कर्तव्य है। विकास के काम सभीजाती, धर्म, समुदाय के लिए होते हैं। किसी एक के लिए नही। उसके बाद मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष नौगावा तहसील पहुंचे और नायब तहसीलदार से मिलकर तहसील के कार्य में हो रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया की 3 या 4 दिन में तहसील में रजिस्ट्री होना प्रारंभ हो जाएगी। तथा नकल भी मिलना प्रारंभ हो जाएगी। जिसके लिए लोगो को रामगढ़ के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।इस दौरान नौगावा सरपंच राजीव सैनी, रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी,पूर्व जिला पार्षद गोविंद पटेल, छज्जू गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बबली पंडित, दरबार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।